योग्यता
यदि आप 10वीं पास कर लिये है तो आई0टी0आई0 में एडमिशन ले सकते हैं।
10 + 2 शिक्षा प्रणाली या समकक्ष के तहत विज्ञान और गणित विषयों के साथ 10वीं पास।
14 से 40 वर्ष की आयु का कोई भी भारतीय नागरिक आई0टी0आई0 में प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।
उम्मीदवार शारीरिक रुप से स्वस्थ होना चाहिए।
सत्र की शुरुआत
आई0टी0आई0में हर साल प्रवेश प्रक्रिया फरवरी से प्रारम्भ हो जाता है और अगस्त से सत्र प्रारम्भ हो जाता है।
प्रमाण-पत्र
प्रशिक्षण पूर्ण करने के उपरांत प्रशिक्षुओं को एन0सी0वी0टी0 (नेशनल कॉउन्सिल ऑफ़ वोकेशनल ट्रेनिंग) का अंक-पत्र एवं प्रमाण-पत्र यानि NTC (नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट) प्रदान किया जाता है।
आई0टी0आई0 प्रमाण-पत्र प्राप्त करने के बाद प्रशिक्षु रेलवे, एन0टी0पी0सी0, यू0पी0पी0सी0एल0, हिण्डाल्को, एन0सी0एल0,टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, हुंडई, महिंद्रा, होण्डा, सेल, भेल, सिंचाई-विभाग, आदि विभागों से अप्रेंटिसशीप (Apprenticeship) करके NAC यानि (नेशनल अप्रेंटिस सर्टिफिकेट) प्रशिक्षु प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकता है।
जिस प्रमाण-पत्र से प्रशिक्षु भारत में किसी भी स्थान पर किसी भी कम्पनी में जाकर लिखित/साक्षात्कार के माध्यम से अपनी सेवा दे सकता है।
प्रमाण-पत्र के फायदें
यदि आप 10वीं के बाद आई0टी0आई0 कर रहे हैं तो आई0टी0आई0 उत्तीर्ण करने के बाद हिन्दी व अंग्रेजी विषय का पेपर यू0पी0 बोर्ड से देकर आप 12वीं के समकक्ष डिग्री प्राप्त कर सकते हैं।
आप सीधे पॉलीटेक्निक द्वितीय वर्ष में प्रवेश लेटरल एंट्री के द्वारा ले सकते हैं।
आप राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान (NSTI) से शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) यानि आई0टी0आई0 अनुदेशक की डिग्री ले सकते हैं।
रोजगार के क्षेत्र
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों हेतु सरकारी प्रतिष्ठानों जैसे- रेलवे, आर्मी, नेवी, एयर फोर्स, पी0डब्लू0डी0, सिंचाई विभाग, व्यवसायिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर।
अर्द्ध सरकारी / निगम / परिषद यथा बी0एच0ई0एल, यू0पी0पी0सी0एल0, रक्षा फैक्टरी, एच0एम0टी, एच0ए0एल0, सेल, गेल, ओ0एन0जी0सी0, एन0टी0पी0सी0 आदि में रोजगार के पर्याप्त अवसर।
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित युवक / युवतियों को प्रतिष्ठित निजी प्रतिष्ठानों जैसे- टाटा मोटर्स, मारुती सुजुकी, हुंडई, एस्कॉर्ट्स, रिलायंस, आदित्य बिरला, होण्डा, एस्सार, एल0 एण्ड टी0, आई0टी0सी0, महिंद्रा,जिंदाल, विप्रो, इनफ़ोसिस, वीडियोकॉन,लावा, सैमसंग आदि में रोजगार के अवसर।
आई0टी0आई0 का प्रशिक्षण स्वरोजगार में सहायक।
आई0टी0आई0 प्रशिक्षित व्यक्ति को स्वरोजगार हेतु सरकार द्वारा मुद्रा लोन योजना के अर्न्तगत बिना गारन्टी के ऋण उपलब्ध।
अन्य सुविधाएं
आई0टी0आई0 के पुस्तकालय से पढ़ने हेतु नि:शुल्क पुस्तकें उपलब्ध।
आई0टी0आई0, प्रशिक्षण के दौरान राज्य सरकार द्वारा नियमानुसार छात्रवृत्ति / शुल्क प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।
कम्प्यूरट्रेनिंग की सुविधा।
पर्सनालिटी डेवलपमेंट की सुविधा।
खेल-कूद की सुविधा।
हास्टल की सुविधा।